गिरावट पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत मिलेजुले स्तर पर हुई;

Update: 2020-10-13 12:12 GMT

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत मिलेजुले स्तर पर हुई....सेंसेक्स जहां गिरावट के साथ खुला तो वहीँ निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुला.हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मिले-जुले स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 60 अंकों की गिरावट पर 40533 पर खुला । वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11934 पर खुला। टॉप शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, विप्रो, सिप्ला, एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई और एक्सिस बैंक, ग्रासिम, गेल, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों की शुरुआत गिरावट पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी और आईटी के सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ खुले। इनमें फार्मा, मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। बात करें प्री ओपन की तो सेंसेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के बाद 40597 पर था। और निफ्टी 18 अंक ऊपर 11949 पर था।

Tags:    

Similar News