सेंसेक्स 390 अंक चढ़ा, निफ्टी 115 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूत कारोबारी रुझानों से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 390 अंकों की बढ़त के साथ 35800 के पार चला गया;

Update: 2020-07-02 12:04 GMT

मुंबई | भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूत कारोबारी रुझानों से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 390 अंकों की बढ़त के साथ 35800 के पार चला गया और निफ्टी भी 115 अंकों की छलांग लगाकर 10545 पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

पूर्वाह्न 10.57 बजे सेंसेक्स 345.25 अंकों यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 35,759.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 96.75 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 10,52680 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 189.55 अंकों की बढ़त के साथ 35604 पर खुला और 35804.97 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 63 अंकों की बढ़त के साथ 10493.05 पर खुला और 10545.30 तक उछला।

एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली।
 

Full View

Tags:    

Similar News