वरिष्ठ पत्रकार डा़ अमरनाथ मानव का 87 वर्ष की उम्र में निधन 

 उत्तर प्रदेश में बस्ती के वरिष्ठ पत्रकार डा़ अमरनाथ मानव का आज तडके निधन हो गया;

Update: 2018-09-28 13:53 GMT

बस्ती । उत्तर प्रदेश में बस्ती के वरिष्ठ पत्रकार डा़ अमरनाथ मानव का आज तडके निधन हो गया । वह 87 वर्ष के थे। 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि डा़ अमरनाथ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शुक्रवार तड़के उनका हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया ।

अमरनाथ मानव पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय और ख्याति प्राप्त पत्रकार थे। वह बस्ती लखनऊ और दिल्ली से एक साथ प्रकाशित नारद चर्चा दैनिक के संस्थापक संपादक थे साथ ही जय मानव हिंदी साप्ताहिक जय मानवी हिंदी मासिक पत्रिका का प्रकाशन और संपादन भी करते रहे। 

वह बस्ती जिले में तहसील क्षेत्र के परास डीहां के निवासी थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रूचि थी । उनके निधन पर समाज के सभी वर्गों के लोगों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News