वरिष्ठ वास्तुविद् केएल बानी नहीं रहे
नगर के वरिष्ठ वास्तुविद् केएल बानी (किशन लाल) का कल देहांत हो गया;
रायपु। नगर के वरिष्ठ वास्तुविद् केएल बानी (किशन लाल) का कल देहांत हो गया। कल सुबह 10 बजे अचानक उनको सीने में तकलीफ महसूस हुई, उनको अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही वे साथ छोड़ गए। उनकी उम्र 79 वर्ष थी। वेे वास्तुविद् होने के साथ-साथ बहुत अच्छे लेखक भी थे। देशबन्धु के नियमित स्तंभ 'पावन प्रसंगÓ में हर सोमवार को वे अपने विचार लिखते थे। वे सहृदय समाजसेवी थे और कभी भी किसी भी समय कमजोर-जरूरमंद लोगों की सहायता करने तत्पर रहते थे।
वे अनेक समाज सेवी संगठन से जुड़े थे। वैश्य समाज, गायत्री परिवार, जेसीस क्लब, विवेकानंद आश्रम, लायंस क्लब के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे। वे 'देशबन्धु प्रतिभा प्रोत्साहन कोषÓ के सलाहकार सदस्य थे तथा कोष द्वारा संचालित मानसरोवर विद्यालय के शाला विकास समिति में अध्यक्ष भी रहे है । वे धर्मेश, प्रशांत और परेश के पिता तथा बिशन लाल, द्वारिका, सुरेश उमेश व स्व. नरेश बानी के अग्रज थे। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम में शाम 4 बजे किया गया। स्व. बानी की श्रद्धांजलि सभा (उठावना) उनके निवास ए-20, जीवन विहार, वीआईपी रोड के सामने सोमवार 23 अक्टूबर को शाम 3 से 4 बजे होगी।