मोटरसाइकिल सवार से विदेशी शराब जब्त

बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 142 बोतल विदेशी शराब जब्त की है;

Update: 2017-08-21 13:10 GMT

खगड़िया।  बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 142 बोतल विदेशी शराब जब्त की है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर मथुरापुर गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली गयी ।

इस दौरान मोटरसाइकिल की पीछे की सीट पर बैठे युवक के पास मौजूद थैले से 142 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है । सूत्रों ने बताया कि युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार युवकों में जिले के मुफस्सिल थाना के शेखपुरा गांव निवासी अजय साह और सिकंदर महतो शामिल है।

Tags:    

Similar News