जेल से रिहाई के बाद सचिन के घर पहुंची सीमा हैदर, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

पाकिस्तान से आकर रबूपुरा रहने वाली सीमा हैदर व उसके पबजी पार्टर सचिन को जमानत मिलने पर जेल से रिहाई के बाद सचिन व सीमा शनिवार को रबूपुरा स्थित अपने घर पहुंचे;

Update: 2023-07-08 22:03 GMT

रबूपुरा। पाकिस्तान से आकर रबूपुरा रहने वाली सीमा हैदर व उसके पबजी पार्टर सचिन को जमानत मिलने पर जेल से रिहाई के बाद सचिन व सीमा शनिवार को रबूपुरा स्थित अपने घर पहुंचे। जहां जाकर सीमा हैदर ने पूजा अर्चना की। समूचे दिन सचिन के घर मीडिया व स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। सीमा हैदर ने बताया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।

दोनों ने नेपाल के पशुपति मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी तथा अब वह जल्द ही गंगा स्नान कर हिन्दू धर्म की सभी परम्पराओं पर अमल करेगी तथा किसी कीमत पर भारत से पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। पूर्व पति गुलाम हैदर के दावे को नकारते हुए उसने बताया कि वह सचिन से बेहद प्यार करती है और उसके साथ ही भारत में रहना चाहती है।

 

सचिन से मुलाकात के बाद उसने इंस्ट्राग्राम पर एक रील भी बनाई थी। भारत मे रहने के लिए सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारतीय नागरिकता दिए जाने की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि 4 जुलाई को पुलिस ने सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से रहने के मामले में एवं सचिन व उसके पिता द्वारा सीमा हैदर को अवैध रूप से संरक्षण देने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि कल सीमा हैदर और उसके प्रेमी को कोर्ट ने कानूनी शर्तों पर जमानत दी थी जिसके बाद शनिवार सुबह सभी जेल से रिहा हो गए।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पब्जी गेम खेलने के दौरान संपर्क में आए थे। उसके बाद दोनों में प्यार हो गया। उसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल पहुंची और नेपाल में दोनों की मुलाकात हुई। उसके बाद लगभग डेढ़ महीने पहले सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आकर सचिन के साथ रबूपुरा में अवैध रूप से रह रही थी।

कोर्ट से सशर्त मिली जमानत प्यार के लिए सरहद पार आने वाली सीमा हैदर वर्तमान में अपने चारों बच्चों के साथ सचिन के घर पर रहेगी। हालांकि न्यायालय ने उसके देश छोड़ने पर रोक लगा दी है तथा पता बदलने के लिए भी अनुमति लेनी होगी। वहीं सीमा हैदर ने भी पाकिस्तान जाने की बात से साफ इंकार किया है। साथ ही पाकिस्तान जाने के नाम से सीमा काफी सहम जाती है तथा मुल्क वापिस जाने पर अपनी जान को खतरा बताया है। वहीं सीमा भले ही सचिन के प्यार में भारत आई हो लेकिन इसकी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। मामले को लेकर जांच एजेंसियां अभी भी संसय में है और सभी बिंदुओं के दृष्टिगत जांच की जा रही है।

भारतीय लोगों की सराहना सीमा हैदर कहती है कि पाकिस्तान से आने के बाद वह काफी खुशनुमा वातावरण महसूस कर रही है। हिन्दू संस्कृति व यहां के लोग उसे बेहद पसंद है। जेल में रहने के दौरान भी उसे भारतीय लोगों में प्यार का माहौल नजर आया। यहां के लोगों से जो प्यार- दुलार उसे मिला है वह तथा हिन्दू कल्चर सराहनीय है। उसे यहां रहने में कोई गुरेज नहीं है और वह घरेलू कार्य करना भी जानती है तथा अपने प्रेमी से पति बने सचिन के साथ आसानी से अपना व बच्चों का जीवन यापन कर लेगी।

अब किसकी सुने सरकार एक तरफ सीमा हैदर हिन्दू धर्म अपना कर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारतीय नागरिकता दिए जाने की लगातार गुहार लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सीमा हैदर का पूर्व पति गुलाम हैदर सरकार से अपनी पत्नी व बच्चों को वापिस दिलाने की गुहार लगा रहा है। उसने सीमा को तलाक नहीं दिए जाने का दावा करते हुए कहा है कि वह सीमा व अपने बच्चों से बहुत प्यार करता है इसलिये उन्हें वापिस उनके मुल्क भेजा जाए। इस सम्बंध में पूछने पर सीमा हैदर ने उनके दावे को सिरे से खारिज करते बताया कि गुलाम हैदर से वर्षो पहले तलाक हो चुका है। अब वह सचिन के साथ खुश हैं और भारत में ही अपना जीवन गुजरेगी।

सचिन व सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी की और वह नेपाल के रास्ते रबूपुरा आकर रहने लगी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी पहलुओं पर न्यायालय में दलील पेश की गई। काफी देर तक दलील सुनने के बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जेवर ने सचिन व सीमा हैदर को सशर्त जमानत पर जेल से रिहा करने के आदेश दिये हैं। :- हेमंत कृष्ण परासर, सचिन व सीमा हैदर के अधिवक्ता

Full View

Tags:    

Similar News