मौजपुर हिंसा के बाद शाहीन बाग में सुरक्षा कड़ी

शाहीन बाग में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में पिछले 72 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं;

Update: 2020-02-25 00:03 GMT

नई दिल्ली। शाहीन बाग में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में पिछले 72 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौजपुर हिंसा के बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि शाहीन बाग में पिछले 72 दिनों से लगातार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है, इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित हो रही हैं। इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला एक मुख्य सड़क 72 दिनों से बाधित है जिससे दिल्ली की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है और रोड खोलने को लेकर के भी कई बार प्रदर्शन हो चुका है लेकिन अभी तक रोड नहीं खुल पाया है। प्रदर्शन से बंद सड़क खुलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है।

वहीं शाहीन बाग प्रदर्शन को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है। जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News