जम्मू-कश्मीर :सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में शुरू किया तलाश अभियान
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने एक गांव में आज घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
By : एजेंसी
Update: 2020-01-23 13:00 GMT
अनंतनाग । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने एक गांव में आज घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजदूगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानाें ने अनंतनाग जिले के पजालपोरा तथा बिजबेहरा में संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने इन गांवों के सभी निकास द्वाराें को बंद कर दिया है और घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।