छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने पाँच नक्सलियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के किहकाड़ और कुदंला गांव से सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली सहित पाँच नक्सलियों को गिरफ्तार विस्फोटक सामग्री बरामद की है।;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-27 14:01 GMT
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के किहकाड़ और कुदंला गांव से सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली सहित पाँच नक्सलियों को गिरफ्तार विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में सुरक्षा बलों की टीम ने सर्चिग के दौरान किहकाड़ और कुदंला गांव से कल सोमा राम नुरेती, मंगतू, फूलसिंह वड्डे और हल्लू बघेल को गिरफ्तार किया है, जबकि बांसिग में दबिश देकर लच्छीन को गिरफ्तार किया है। इन पाँचो नक्सलियों पर जिले के विभिन्न जगहों पर आगजनी और आईईडी ब्लास्ट करने जैसी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं।
नक्सलियों इसके पास से 40 मीटर इलेक्ट्रिक तार, स्वीच 5 नग, कुकर बम 1 नग, सीरिंज 5 नग, बैटरी सेल 12 नग जब्त किया गया है। सभी को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।