तमिलनाडु में कोरोना से हुई दूसरी मौत

तमिलनाडु के कन्याकुमारी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (केजीएमसीएच) में गुरुवार को 40 वर्षीय पुरुष की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गयी;

Update: 2020-03-26 12:43 GMT

कन्याकुमारी  । तमिलनाडु के कन्याकुमारी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (केजीएमसीएच) में गुरुवार को 40 वर्षीय पुरुष की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गयी है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मृतक कन्याकुमारी के कोडिमुनाई गांव का रहने वाला था और तीन मार्च को कुवैत से आया था।
वह दिमागी बुखार और लीवर संबंधित बीमारियों से ग्रसित था और बुधवार को सर्दी एवं सांस लेने में शिकायत के कारण उसे अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था।

उसे डॉक्टरों की निगरानी में अलग-थलग रखा गया था और उसके खून के नमूने को तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जांच के लिये भेजा गया था।
सूत्रों के मुताबिक जांच की रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज की मौत हो गयी।

केजीएचसीएम प्रशासन बुधवार को आइसोलेशन वार्ड में मरने वाले 73 वर्षीय वृद्ध के जांच रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहा था। बुजुर्ग को कैंसर की बीमारी थी और उन्हें मंगलवार से अस्पताल में अलग-थलग रखा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News