केरल में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि

केरल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस पाये जाने के साथ ही भारत में इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या दो हो गई है;

Update: 2020-02-03 01:49 GMT

थ्रिसूर। केरल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस पाए जाने के साथ ही भारत में इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या दो हो गई है।

राज्य के कृषि मंत्री वी. एस. सुनील कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि 22 लोगों को मेडिकल कॉलेज एवं जनरल हॉस्पिटल में अलग स्थापित किये गये वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा 152 लोगों उनके घरों में रख कर जांच की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि 30 संदिग्ध मरीजों के खून को जांच के लिए अलाप्पुझा वीरोलॉजी संस्थान भेजा गया है। इनमें से आठ लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित छात्रा के साथ चीन से यात्रा करने वाले लोगों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें उचित परामर्श दिया जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि अभी तक दो लोगों में कोरोना वायरस पाये जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,900 से अधिक लोगों को घरों में रख कर जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News