रायपुर मुख्य डाकघर के सामने क्रमिक भूख हड़ताल कल से
केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा 22 मई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 दिन भी जारी रहा;
पिथौरा। केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा 22 मई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 दिन भी जारी रहा। हड़ताली डाक सेवक महंगाई के इस दौर में सर्वाधिक पीड़ित और शोषित है आज भी इन कर्मियों के प्रति किसी नेता अधिकारी जनप्रतिनिधियो द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।कर्मी ग्रामीण डाक सेवकों की कमलेश चंद्र कमेटी रिपोर्ट को लागू करने आंदोलनरत है।
इस कड़ी में 7 से 13 जून तक रायपुर मुख्य डाकघर के सामने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया जाएगा। रायपुर संभाग के आरंग बसना बागबाहरा सरायपाली के कर्मी भाग लेंगे।
आंदोलन को सुचारु रुप से चलाने के लिए चंद्रसेन साहु गजाधर सिंह दानेश्वर वर्मा सियाराम सिन्हा शरीफ खान बालाराम साहू रामकुमार पीतांबर साहु डटे हुए हैं। कर्मियों में इस बार जमकर आक्रोश है।
केंद्र सरकार कई अधिनीयमू को बदल डाला लेकिन ग्रामीण डाक सेवकों के आजादी के पूर्व के अधिनियम को नहीं बदला है और अब तक कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को 20 महीने के बाद भी लागु नहीं कर सकी है।
देशभर के 5 मान्यता प्राप्त यूनियनों के करीब ढाई लाख कर्मियों के आंदोलन में चले जाने से ग्रामीण डाक व्यवस्था थप्प पड़ गई है वही ग्रामीण जन अपना निकासी भी नहीं करा पा रहे हैं।डाक कर्मीईस बार जैम कर डटे हुए है।