जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शुरू

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में खोज अभियान फिर शुरू कर दिया;

Update: 2018-09-21 11:27 GMT

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में खोज अभियान फिर शुरू कर दिया। पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपाेरा के शोखाबाबा क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक खोजी अभियान चलाया था।

इसी दौरान वहां छिपे अातंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें से एक का शव कल बरामद हुआ और एक आतंकवादी का शव आज सुबह बरामद किया गया।

इनकी पहचान नहीं हो सकी है और ये विदेशी प्रतीत हो रहे हैं। कल रात अंधेरा ज्यादा होने के कारण सुरक्षा बलों ने अभियान रोेक दिया था और सुबह होते ही इसे फिर शुरू कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News