ढाबा संचालक की दुर्घटना में मौत मामले में फरार अधिकारी की तलाश
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बाड़ी पुलिस को ढाबा संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में फरार अधिकारी की तलाश है, लेकिन आज सुबह तक उसका पता नहीं चल सका है।;
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बाड़ी पुलिस को ढाबा संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में फरार अधिकारी की तलाश है, लेकिन आज सुबह तक उसका पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने ढाबा संचालक के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी और एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व हुयी इस घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी, लेकिन आज सुबह तक अधिकारी का पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि भोपाल स्थित जीएसटी कार्यालय के सहायक आयुक्त निर्मल परिहार का बाड़ी क्षेत्र में शनिवार की रात ढाबे पर खाने के रुपए को लेकर कर्मचारी से विवाद हो गया था।
इसके बाद अधिकारी वहां से बिना रुपए देकर अपने वाहन से चला गया, जिसका पीछा ढाबा संचालक जितेंद्र राय ने अपने एक कर्मचारी राजू के साथ किया, लेकिन रास्ते में अधिकारी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और जितेंद्र की मौत हो गयी तथा राजू घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अधिकारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।