हेलीकॉप्टर के मलबे की तलाश जारी

अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को एक तलाशी व बचाव दल ने लापता भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे व इस हादसे में मारे गए चार लोगों के शव प्राप्त करने का अभियान फिर शुरू किया;

Update: 2017-07-06 19:49 GMT

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को एक तलाशी व बचाव दल ने लापता भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे व इस हादसे में मारे गए चार लोगों के शव प्राप्त करने का अभियान फिर शुरू किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो शवों की पहचान की जा सकी है, लेकिन अन्य दो झुलसने की वजह से पहचाने नहीं जा सके हैं।

पुलिस महानिरीक्षक कानून व व्यवस्था नबीन पेयंग ने आईएएनएस से कहा, "अरुणाचल पुलिस, सेना व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ स्थानीय स्वंयसेवकों ने ऊपरी क्षेत्र से शवों को प्राप्त करने के लिए सुबह 4 बजे तलाशी व बचाव अभियान फिर से शुरू किया।"

मलबा व शव बुधवार को होस्तालम गांव के पास सोफो युहा से पाए गए। होस्तालम इटानगर से 30 किलोमीटर दूर है।

तेजपुर के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सोम्बित घोष ने कहा कि आईएएफ की एक तलाशी व बचाव दल मलबा स्थल के लिए रवाना हो गया है।

विंग कमांडर एम.एस. ढिल्लन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट पी.के.सिंह, फ्लाइट इंजीनियर सार्जेट गुज्जर व भारतीय रिजर्व बलाटियन के सदस्य नाडा उम्बिंग ने मंगलवार को सांगली के निकट पिलपुतु हेलीपैंड से उड़ान भरी थी।

Tags:    

Similar News