सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने खराब खाने की शिकायत की

 नयी दिल्ली से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को बीच चलने वाली सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने आसनसोल रेलवे स्टेशन ट्रेन में खराब खाना मिलने की शिकायत को लेकर आज सुबह जोरदार प्रदर्शन किया

Update: 2017-03-28 15:07 GMT

कोलकाता।  नयी दिल्ली से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को बीच चलने वाली सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने आसनसोल रेलवे स्टेशन ट्रेन में खराब खाना मिलने की शिकायत को लेकर आज सुबह जोरदार प्रदर्शन किया।

यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन में बासी खाना परोसा गया जिससे वे बीमार पड़ गये। पुलिस और रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में कल रात दिए गए बासी खाने से लगभग छह यात्री बीमार हो गये।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राबी महापात्रो ने नाराज यात्रियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच हो रही है और लोगों को बासी खाना दिए जाने की बात की पुष्टि हो जाती है तो ट्रेन में खाना आपूर्ति करने वाली एजेंसी के संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News