सिंधिया ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहां जिले के मुंगावली तहसील के बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुँचे;

Update: 2019-09-18 00:05 GMT

अशोकनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहां जिले के मुंगावली तहसील के बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुँचे।

श्री सिंधिया ने किरोला, सेमरखेड़ी, निटर्र, ढिचरी, बिल्हेरू आदि गांवों में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से भी सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।

मुंगावली के गांवों में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान को देखने पहुंचे श्री सिंधिया के साथ प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया भी मौजूद थे। इसके साथ ही कलेक्टर डा. मंजू शर्मा सहित अन्य अधिकारियों भी उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News