सिंधिया समर्थक इमरती मुश्किल में, चुनाव आयोग पहुँची शिकायत

इमरती देवी के खिलाफ 7 मुकदमों में से 6 मुकदमें डबरा सिटी थाने में और 1 मुकदमा पिछोर थाने में दर्ज हैं। नामांकन निरस्त कर अपराधिक केस दर्ज करने की मांग की गई है;

Update: 2023-11-02 22:35 GMT

ग्वालियर. मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली इमरती देवी के एक बार मुश्किल में फंस गई है। ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की भारत चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। अब यदि इस शिकायत पर चुनाव आयोग सख्त रुख अपनाता है तो इमरती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

 
आपको बता दें कि इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी समर्थक हैं।  2018 में डबरा सीट से बड़ी जीत दर्ज कर विधायक भी ओर महिला  बाल विकास मंत्री बनी।  लेकिन 2020 मे सिंधिया के साथ ही भाजपा मे शामिल हो गयीं और चुनाव भी हार गयीं । उनके विरुद्ध की गई 
शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाया है। भाजपा प्रत्याशी इमरती पर सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। इमरती देवी के खिलाफ 7 मुकदमों में से 6 मुकदमें डबरा सिटी थाने में और 1 मुकदमा पिछोर थाने में दर्ज हैं। नामांकन निरस्त कर अपराधिक केस दर्ज करने की मांग की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News