मोदी-शाह से मुलाकात के बाद सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस के असंतुष्ट नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा;
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस के असंतुष्ट नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा के दिया।
श्री सिंधिया पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिले और फिर श्री शाह एवं श्री सिंधिया श्री मोदी से मुलाकात करने प्रधानमंत्री निवास गए। माना जा रहा है कि मुलाकात के बाद सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा के दिया हैं।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में सम्मान नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहे श्री सिंधिया के समर्थक बीस से अधिक विधायक बेंगलुरु में हैं।
बीते तीन चार दिनों से कांग्रेस के विधायकों के बगावत करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी।
लेकिन वह श्री सिंधिया को मनाने में विफल रहे।