छात्रा को दिनदहाड़े मारी गोली
उत्तर प्रदेश में एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में आज चर्च से प्रार्थना के बाद घर लौट रही युवती को एक सनकी युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-17 19:26 GMT
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में आज चर्च से प्रार्थना के बाद घर लौट रही युवती को एक सनकी युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) वरुण कुमार सिंह के अनुसार कोतवाली नगर के गांधी मार्केट में चर्च से प्रार्थना करने के बाद घर लौट रही 20 वर्षीय छात्रा प्रीति को शक्ति नामक युवक ने गोली मार दी।
घायल छात्रा को आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक अलीगढ़ का एक रहने वाला है और अपनी नानी के घर आया हुआ था।
वह लड़की से एक तरफा प्यार करता था।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।