स्कूली बच्चों ने उकेरे डाक टिकट के नमूने

डाक विभाग द्वारा लोगो को जागरूक कर उन्हें पत्र लेखन, डाक टिकट संग्रहण करने, डाक टिकटों की प्रदर्शनी आदि में अभिरुचि जगाने के तीन दिवसीय फिलेटली समर केम्प का आयोजन  19 से 21 जून तक आयोजित;

Update: 2018-06-21 13:01 GMT

तीन दिवसीय फिलाटेली समर केम्प प्रारम्भ
रायगढ़ । डाक विभाग द्वारा लोगो को जागरूक कर उन्हें पत्र लेखन, डाक टिकट संग्रहण करने, डाक टिकटों की प्रदर्शनी आदि में अभिरुचि जगाने के तीन दिवसीय फिलेटली समर केम्प का आयोजन  19 से 21 जून तक आयोजित है । यह कार्यक्रम रायगढ़ सतिगुड़ी चौक स्थित आदर्श किरोड़ीमल कन्या उ.मा.विद्यालय (बाल विद्या मंदिर) में सम्पन्न हो रहा है । डाक  विभाग के इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जून को बाल विद्या मंदिर  में अधीक्षक डाक घर रायगढ़ डी के पंडा, सहायक अधीक्षक एस.के.महाले, जनसंपर्क निरीक्षक आर.के.शर्मा एवं मार्केटिंग प्रचार प्रसार वीरेंद्र कुमार गोंड़, रायगढ़ नगर के फिलाटेलिक व्यूरो से हरिकिशन डालमिया एवं व्यख्याता भोजराम पटेल(तारापुर)की उपस्थिति में  हुआ।  

 समर केम्प के प्रथम दिवस फिलाटेलि डाक टिकट एकत्रित करने की रुचि, एकत्रित करने का तरीका, टिकट को प्रदर्शनी हेतु सीट में रखने का तरीका, फिलाटेलिस्ट द्वारा बताया गया तथा स्टेम्प डिजाइन प्रतियोगिता कराई गई । डिजाइन प्रतियोगिता का विषय योगा रखा गया । 

प्रथम दिवस में ही ढाई आखर पत्र लेखन के संबंध में जानकारी दिए जाने के साथ स्कूली बच्चों के बीच पत्र लेखन प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमें मेरे देश के नाम पत्र अंतर्देशीय पत्र में 500 शब्द तथा ए4 पेपर में 1000 शब्द लिफाफा में भेजने हेतु निर्धारित किया गया । प्रथम दिवस के कार्यक्रम में दीनदयाल स्पर्श योजना स्कालरशिप के विषय मे जानकारी दिया गया। इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018  एवं प्रश्न मंच (क्यूइज़) परीक्षा दिनांक 05 अगस्त 2018 को संभागीय मुख्यालय में निर्धारित  होना बताया गया ।यह भी जानकारी दिया गया कि स्कॉलरशिप हेतु आवेदन तथा डाकघर में फिलोटेली खाता किस प्रकार खोल जाए ।  समर केम्प के दूसरे दिन 20 जून को पत्र लेखन की कला ,तरीका कु जानकारी देने के साथ साथ पत्र लेकहँ के विषय मे विचार विमर्श का कार्य निर्धारित है वहीं बच्चों को अपने दादा व मित्रों को पत्र लिखाकर उन्हें  लेटरबोक्स में डालने हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा। फिलाटेली समर केम्प के तृतीय दिवस 21 जून को  जो कार्यक्रम निर्धारित है  उसमें बच्चों को डाकघर में लेटरबाक्स में पत्र, पोस्ट करने,लेटरबोक्स क्लेरेंस, गंतव्य स्थान को भेजने, एवं पत्र के वितरण इत्यादि की जानकारी दिया जाना । मोनीआर्डर बुकिंग तथा भुगतान, डाकघर में संचालित आधार सेंटर में नामांकन एवं अपडेशन सेवा तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र से संबंधित कार्यों की जानकारी दिया जाना शामिल है । 

Tags:    

Similar News