स्कूल से नदारद रहते हैं शिक्षक, अधिकारी बेखबर

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के गायब रहने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। शनिवार  को  स्कूलों का जायजा लिया तो शिक्षा विभाग के अफसरों के दावों की पोल खुल गई;

Update: 2017-07-04 18:01 GMT

गौरेला।   परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के गायब रहने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। शनिवार  को  स्कूलों का जायजा लिया तो शिक्षा विभाग के अफसरों के दावों की पोल खुल गई।  आये दिन कोई न कोई  शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल से नदारद मिलते हैं। विकासखंड गौरेला के ग्राम पकिरिया  गांव में हाईस्कूल  के  कर्मचारी  व्यख्याता संजय वर्मा जो आये दिन अपने विद्यालय से समय से पहले ही नदारत हो जाते है।

क्षेत्र के  हाई स्कूल में शिक्षक स्कूल में नहीं थे। मौजूदा प्राचार्य एवम  शिक्षक  ने संजय वर्मा के बारे में बताया कि ये आये दिन स्कूल से गायब रहते हैं। कभी समय से पहले ही घर चले जाते है , शनिवार को जिले के कप्तान पी. दयानंद साधु हाल में प्राचार्यों की मीटिंग लेने के लिए आये थे, उसके बाद भी व्यख्याता संजय वर्मा किसी को बिना बातये ही विद्यालय से  प्रात: 10.20  कही चले गए   जबकि शिक्षिक के स्कूल से इस तरह बिना बताए जाने का  कोई कारण भी स्पष्ट नहीं है।

शिक्षक गिरीश लहरे ने  बताया कि विद्यालय में शिक्षक संजय वर्मा सुबह आये ओर बिना किसी बताये कही चले गए हैं। स्कूल से इस तरह जाना उनकी आदत में है ,न का कारण भी मालूम नहीं है। जबकि अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
 

कार्रवाई होगी
कलेक्टर की मीटिंग में होने के कारण सुबह 10 बजे मीटिंग में गया था परंतु मीटिंग का  समय परिवर्तन होने पर वापस स्कूल गया तो वहां व्यख्याता संजय वर्मा विद्यालय से नदारत थे।  सोमवार को उन पर कार्यवाही की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News