स्कूली छात्र ने कोरोना पीड़ितों के लिए दिए 11 हजार

जब सोच बड़ी हो और जज्बा देश को मुश्किल हालात से निकालने का हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है;

Update: 2020-04-23 03:14 GMT

लखनऊ। जब सोच बड़ी हो और जज्बा देश को मुश्किल हालात से निकालने का हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है।

कोरोना संकट में फंसे देश की गरीब और असहाय जनता की मदद करने वालों में आज यहां कक्षा आठ के एक छात्र का नाम भी जुड़ गया जिसने अपने जेब खर्च से बचा कर रखे पैसों को मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड के लिए दान कर दिया।

बीकेटी कोल्ड स्टोरेज की प्रबंधक तृप्ति सिंह के 12 वर्षीय पुत्र विक्रम सिंह ने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को अपने बचत खाते से 11 हजार रूपये का चके कोविड केयर फंड के लिये दिया।

दरअसल, श्री खन्ना गरीबों एवं बेसहारा लोगों को वितरित किए जा रहे खाद्यान्न सामग्री की जानकारी लेने सर्वप्रथम बीकेटी कोल्ड स्टोरेज पहुंचे थे जहां उन्होने सफाई कर्मियों को पीपीई किट तथा बेरोजगार दैनिक मजदूरों को खाद्यान्न वितरित किया।

इस मौके पर कोल्ड स्टोरेज की प्रबंधक तृप्ति सिंह ने मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फंड के लिये एक लाख 22हजार रुपए का चेक प्रदान किया। मां की देखादेखी कक्षा आठ के छात्र विक्रम ने भी 11 हजार रूपये का चेक वित्त मंत्री के हाथों में थमा दिया।

छात्र के देश प्रेम को देखकर मौजूद सभी लोगों ने उसकी सराहना की और उसको आर्शीवाद दिया।

Full View

Tags:    

Similar News