पंजाब में स्कूल बस और कार की टक्कर, चालक घायल
पंजाब में जालंधर-फगवाड़ा राजमार्ग पर स्थित परागपुर के नजदीक आज सुबह एक निजी स्कूल बस और कार की टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-20 13:04 GMT
जालंधर। पंजाब में जालंधर-फगवाड़ा राजमार्ग पर स्थित परागपुर के नजदीक आज सुबह एक निजी स्कूल बस और कार की टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए।
पुलिस थाना रामामंडी अंतर्गत ढकोहा पुलिस ने बताया कि सुबह बच्चों को ले जा रही स्कूल बस की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के समय स्कूल बस फगवाड़ा से छात्रों को लेकर कैंट स्थित स्कूल आ रही थी कि रास्ते में परागपुर के पास कार के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं लगी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।