सऊदी गठबंधन सेना ने 2 बाजारों में किया हमला, 6 की मौत 

 सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना की ओर से यमन के दो बाजारों में किये गये हमले में कम से कम छह लोग मारे गये तथा बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं।;

Update: 2017-12-10 11:25 GMT

दुबई। सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना की ओर से यमन के दो बाजारों में किये गये हमले में कम से कम छह लोग मारे गये तथा बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गठबंधन सेना ने कल नेहम जिले के एक लोकप्रिय खलाकाह बाजार पर हमला किया जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गये हैं तथा कई अन्य घायल हो गये। इस हमले में कई दुकानें तथा तीन कारें जल गयी है। उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या 20 से अधिक है।

उन्होंने कहा कि जाबिद दिले के होदेईदाह शहर को भी कल दोपहर बाद निशाना बनाया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये। इस हमले में भी कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। 

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के अनुसार यमन में 2015 से जारी संघर्ष में दस हजार से अधिक लोग मारे गये हैं जिसमें ज्यादातर नागरिक हैं। इसके अलावा तीस लाख लोगों विस्थापित हुए हैं।
 

Tags:    

Similar News