सऊदी अरब ने हौती की 2 मिसाइलों को नष्ट किया
सऊदी वायु रक्षा बलों ने यमन के हौती विद्रोहियों द्वारा दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-08 00:09 GMT
रियाद। सऊदी वायु रक्षा बलों ने यमन के हौती विद्रोहियों द्वारा दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया। अरब गठबंधन बलों के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल-मलिकी ने कहा कि मिलिशिया द्वारा छोड़ी गई रविवार की मिसाइलों को नजरान शहर की तरफ छोड़ा गया था, जिसमें जानबूझकर आबादी वाले इलाकों व लोगों को निशाना बनाया गया था।
अल-मलिकी ने कहा कि किसी के घायल होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने अल-मलिकी के हवाले से कहा कि हौती के इस शत्रुतापूर्ण कार्य से ईरानी शासन के सशस्त्र मिलिशिया के लगातार समर्थन की बात साबित होती है। सशस्त्र मिलिशिया सऊदी अरब की सुरक्षा के लिए खतरा है।
उन्होंने कहा कि आबादी वाले शहरों व गांवों में बैलिस्टिक मिसाइलों की गोलीबारी अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के विपरीत है।