यमन के लोगों को सहायता पहुंचाने की अनुमति दे सउदी अरब: डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सउदी अरब से यमन के लोगों की बुनियादी आवश्यकतानुसार सहायता पहुंचाने की तत्काल अनुमति दिये जाने की अपील की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-07 10:22 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सउदी अरब से यमन के लोगों की बुनियादी आवश्यकतानुसार सहायता पहुंचाने की तत्काल अनुमति दिये जाने की अपील की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया,“मैंने अपने प्रशासनिक अधिकारियों को सउदी अरब नेतृत्व से संपर्क कर यमनी जनता को भोजन, पानी, दवाएं और ईंधन की सहायता पहुंचाने के लिए अनुमति देने के वास्ते अनुरोध करें।”