सतना में अधिक मात्रा में अवैध कफ सिरप जब्त

मध्यप्रदेश के सतना शहर में पुलिस ने एक गोदाम में दबिश देकर नशे के रूप में प्रयोग में ली जाने वाली अवैध कफ सिरप जब्त;

Update: 2019-07-11 16:54 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में पुलिस ने एक गोदाम में दबिश देकर नशे के रूप में प्रयोग में ली जाने वाली अवैध कफ सिरप जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबित शहर के टिकुरिया टोला स्थित एक गोदाम में पुलिस ने कल रात छापा मारा, जिसमें 60 लाख रुपए कीमत की 419 पेटी कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजय ताम्रकार को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रहा है।

कहा है कि आरोपी संजय ने किराए का गोदाम लेकर यह कफ सिरप रखा था। आरोपी रीवा, शहडोल और उमरिया आदि जिलों में इस कफ सिरप को अवैध रुप से सप्लाई करता था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News