पन्नीरसेल्वम और शशिकला ने राज्यपाल के सामने रखा अपना पक्ष
ओ पन्नीरसेल्वम और शशिकला ने कल राज्यपाल विद्यासागर राव से अलग-अलग मुलाकात कर सरकार के गठन के संबंध में अपना-अपना पक्ष रखा।;
चेन्नई। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नेताओं में चल रही खींचतान के बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और पार्टी की महासचिव वी.के शशिकला ने कल राज्यपाल विद्यासागर राव से अलग-अलग मुलाकात कर सरकार के गठन के संबंध में अपना-अपना पक्ष रखा।
पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सुश्री शशिकला ने राज्यपाल से मुलाकात कर पार्टी विधायकों से मिला समर्थन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। इससे पहले पन्नीरसेल्वम ने यहां राज्यपाल से मुलाकात की और पिछले तीन दिनों के भीतर राज्य में हुये राजनीतिक घटनाक्रमों से उन्हें अवगत कराया।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपने आवास पर श्री पन्नीरसेल्वम ने संवाददाताओं को बताया कि वह अन्नाद्रमुक के अध्यक्ष मंडल के प्रमुख ई. मधुसूदन के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया ।
उन्हाेंने कहा ,“ हमें उम्मीद है कि जो होगा अच्छा ही हाेगा।” उन्होंने पार्टी सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को अपने प्रति समर्थन देने को लेकर आभार जताया और कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की कृपा और मधुसूदन के नेतृत्व तले काम कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्यपाल ने उसे स्वीकार करके अगली व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा था लेकिन उसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे जबरदस्ती इस्तीफा दिलवाया गया और अगर पार्टी और जनता कहेगी तो वह इस्तीफा वापस ले लेंगे। इसके बाद शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी कोषाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था और इसी के बाद से दोनों पक्षों के बीच सत्ता संघर्ष की शुरुआत हो गई।
दोनों खेमे की ओर से एक दूसरे पर विश्वासघात का आरोप लगाया गया ।पन्नीरसेलवम ने कहा है कि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे जबकि सुश्री शशिकला का दावा है कि पार्टी के 135 विधायकों में से 131 विधायक उनके साथ हैं।