‘अतरंगी रे’ में डबल रोल करेंगी सारा अली खान!

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ में डबल रोल करती नजर आ सकती हैं।;

Update: 2020-02-20 14:41 GMT

 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ में डबल रोल करती नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड निर्देशक आनंद एल राय फिल्म ‘अतरंगी रे’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की मुख्य भूमिकाएं हैं। कहा जा रहा है कि सारा अली खान फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आ सकती हैं। वह अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी।

कहा जा रहा है कि सारा का किरदार बिहार से होगा और धनुष का किरदार साउथ से। इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। सारा अली खान और धनुष फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग मार्च में शुरू करने वाले हैं, वहीं अक्षय कुमार अप्रैल में इसकी शूटिंग का हिस्सा बनेंगे। इस फिल्म को 80-90 दिनों में यानी जून 2020 तक खत्म करने की योजना है। फिल्म 14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News