संस्कार परिवार ने बांटी बुजुर्गों के साथ दीवाली की खुशियां

 वैसे तो दीपोत्सव खुशियों का पर्व होता है और खुशियां सही मायने में तब सार्थक होती हैं जब  हमारे परिवार और समाज के बुजुर्गों के जीवन मे खुशियां हों

Update: 2017-10-18 13:26 GMT

गौरेला।    वैसे तो दीपोत्सव खुशियों का पर्व होता है और खुशियां सही मायने में तब सार्थक होती हैं जब  हमारे परिवार और समाज के बुजुर्गों के जीवन मे खुशियां हों उक्त बातें सामाजिक संस्था संस्कार परिवार के द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित दीपोत्सव पर्व के अवसर पर आयोजित दीपमिलन समारोह रितेश फ़रमानिया ने अपने उदबोधन में कहीं।

सामाजिक संस्था संस्कार परिवार के द्वारा दीवाली की खुशियां बांटने के लिए दीपोत्सव पर दीपमिलन समारोह के अवसर पर संस्कार परिवार के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के 51 बुजुर्गों का शॉल साड़ी और श्रीफल देकर सम्मान किया गया साथ कि 11-11 दीपक, बाती, तेल, पटाखे, गीता और नगद राशि देकर दीपावली की शुभकामनाएं दिए और आशीर्वाद प्राप्त किये।

दीप मिलन समारोह अवसर पर यहां पहुंचे बुजुर्गो ने भी खुले मन से संस्था के इस पहल की सराहना किये और कहा कि ऐसे समय मे जब अपने घरों और परिवारों में बुजुर्ग उपेक्षित हुआ करते हैं इस संस्था ने हमारे जैसे लोगो की खुशियों का ख्याल रखा जो कि सराहनीय है। संस्था के सिद्धार्थ गोयल ने संस्था के वर्ष भर की उपलब्धियों और गतिविधियों को बतलाते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर रितेश फरमानिया, सिद्धार्थ गोयल, सौरभ बंका, प्रशांत गोयल, मनोज सातूवाला, विकास गोयल, हर्ष गोयल, दीपक बंसल, संजीव गोयल, अंकित बंसल सुश्री कौशल्या चक्रधारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संस्था के सौरभ बंका ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News