संजीव बालियान ने राहुल के बयान की निंदा की

 कई केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के आज दिये गये इस बयान की निंदा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों ने “कश्मीर को जला दिया है;

Update: 2017-07-21 14:43 GMT

नयी दिल्ली। कई केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आज दिये गये इस बयान की निंदा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों ने “कश्मीर को जला दिया है।

” जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज जो स्थिति है वह स्वयं  गाँधी की पार्टी और देश के पहले प्रधानमंत्री एवं उनके नाना पं. जवाहरलाल नेहरू की देन है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जब तक सत्ता में रही वह अलगाववादियों और देशद्रोहियों से वार्ता करती रही जिससे कश्मीर की यह स्थिति हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उनसे सख्ती से निपटने का फैसला किया है जिसकी वजह से आतंकवादी राज्य से पलायन कर रहे हैं और आने वाले समय में कश्मीर बिल्कुल शांत हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कैंसर की बीमारी है और इतनी जल्दी ठीक नहीं होगी। इससे पहले गांधी ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब करने का दोषी करार देते हुये कहा, “मैं काफी समय से कह रहा हूँ कि नरेंद्र मोदी जी और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है।

” सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने भी कांग्रेस को निशाना बनाते हुये कहा कि कश्मीर का मसला मोदी सरकार को विरासत में मिला है तथा इसके लिए स्वयं कांग्रेस जिम्मेदार है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मौजूदा सरकार को निशाना बनाने से पहले श्री गाँधी को देश का, काँग्रेस का और गाँधी परिवार का इतिहास पढ़ना चाहिये।

उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसमें किसी की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता उसके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती। 
 

Tags:    

Similar News