संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- राजनीति के कच्चे नींबू हैं देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति की हार के बाद से ही राजनीति गरमाई हुई हैं;

Update: 2024-08-05 14:03 GMT

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति की हार के बाद से ही राजनीति गरमाई हुई हैं। राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।इसी कड़ी में शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है।

महाराष्ट्र में इस वक्त हलचल तेज़ है। राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है। इस बीच शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा प्रहार किया है।

संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस राजनीति के कच्चे नींबू हैं। मैं देवेंद्र फडनवीस को गंभीरता से नहीं लेता। उन्हें जेल में एक अपराधी की मदद लेनी पड़ रही है, जिससे पता चलता है कि फड़णवीस कितने चक्र में फंसे हुए हैं।

इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के मणिपुर वाले बयान पर भी हमला बोला। संजय राउत ने कहा कि उन्होंने राजनीति में नई शुरुआत की है। वो हर साल नए सिरे से राजनीति शुरू करते हैं उनकी राजनीति मैच फिक्सिंग पर होती थी। इसके अलावा संजय राउत ने बताया कि शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे 3 दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे।

ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी रहेगें। इस दौरे के दौरान वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। टीएमसी और आम आदमी पार्टी के नेता भी उनसे मिलने वाले है। इस दौरे के दौरान कई चर्चाएं और बैठकें होंगी।

ये उद्धव ठाकरे की संवाद यात्रा है इस दौरान वो कई सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का ये पहला दिल्ली दौरा है। वो एनसीपी SP प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News