संजय राउत ने केन्द्र पर साधा निशाना

शिव सेना के सांसद संजय राउत ने आज कहा कि विमुद्रीकरण और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद केन्द्र सरकार ने दावा किया था कि इससे आतंकवाद पर लगाम लगाया जा सकेगा लेकिन आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगता दिख नहीं रहा

Update: 2017-07-11 18:00 GMT

मुंबई। शिव सेना के सांसद संजय राउत ने आज कहा कि विमुद्रीकरण और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद केन्द्र सरकार ने दावा किया था कि इससे आतंकवाद पर लगाम लगाया जा सकेगा लेकिन आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगता दिख नहीं रहा।

श्री राउत ने संवादादताओं से बातचीत में कहा कि वर्ष 1996 में स्वर्गीय बाल ठाकरे ने कहा था कि यदि अमरनाथ के यात्रियों पर हमला हुआ तो मुंबई से हज के लिए एक भी विमान उड़ने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला देश पर हमला है इसलिए बातचीत से नहीं बल्कि कड़ाई से जवाब देने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News