संजोय नाग की फिल्म 'योर्स ट्रली' की शूटिंग हुई पूरी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजोय नाग की फिल्म 'योर्स ट्रली' की शूटिंग पूरी हो गई है;

Update: 2017-12-23 17:32 GMT

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजोय नाग की फिल्म 'योर्स ट्रली' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट भी हैं। भट्ट ने शनिवार को फिल्म की पूरी टीम के साथ एक सेल्फी ट्वीट की। 

भट्ट ने इस फोटो के साथ ट्वीट किया, "शूटिंग पूरी हुई। 'योर्स ट्रली' दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह फिल्म की टीम के मेरे कुछ युवा साथी हैं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है।"

Sanjoy Nag’s upcoming ‘Yours Truly’ shoot wrapped up in Kolkata https://t.co/xABEGiiI8P

— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) December 23, 2017


 

इस फिल्म में महेश की पत्नी और अभिनेत्री सोनी राजदान भी मुख्य भूमिका में हैं। 

एनी जैदी की किताब 'द वन दैट वॉस अनाउंस्ड' पर आधारित फिल्म एक प्रेम कहानी है, जो मीठी के इर्द-गिर्द घूमती है। मीठी का मानना है कि प्यार के लिए उम्र मायने नहीं रखती और न ही यह प्राथमिकता है। मीठी का मानना है कि एक इंसान को किसी की आवाज से भी प्यार हो सकता है और उससे वह उस व्यक्ति की छवि बुन लेता है। 
 

Tags:    

Similar News