संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली
संजय कोठारी ने आज केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रूप में शपथ ली;
नई दिल्ली । संजय कोठारी ने आज केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 10.30 बजे आयोजित एक समारोह में श्री संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष अपने पद की शपथ ली।"
Watch LIVE as President Kovind administers Oath of Office to CVC-designate Shri Sanjay Kothari at Rashtrapati Bhavan https://t.co/Cr0g9HGmDh
कोठारी राष्ट्रपति के सचिव रहे हैं और पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा नए मुख्य सतर्कता आयुक्त के रूप में चुने गए थे।
President Kovind administered the Oath of Office to the Chief Vigilance Commissioner (CVC) Shri Sanjay Kothari at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/QPHbce9kDp
उन्हें बहुमत से चुना गया था।
सीवीसी स्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है। यह किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है। इसके पास केंद्र सरकार की सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी भी है।