फिल्म 'केजीएफ 2' में संजय दत्त के किरदार अधीरा का पहला लुक जारी
अभिनेता संजय दत्त की आगामी एक्शन थ्रिलर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ 2' में उनके किरदार अधीरा का पहला लुक जारी हो चुका;
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की आगामी एक्शन थ्रिलर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ 2' में उनके किरदार अधीरा का पहला लुक जारी हो चुका है। फरहान अख्तर ने आज अभिनेता के 60वें जन्मदिन के अवसर पर उनके किरदार के पोस्टर का अनावरण किया।
ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए अभिनेता ने लिखा, "मुझे याद है, बचपन में मैंने उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'रॉकी' की शूटिंग करते हुए देखा था और इतने सालों के बाद आज हम मिलकर एक खास परियोजना पर काम कर रहे हैं। ये रहा संजय दत्त के किरदार अधीरा का पहला लुक। इसके साथ ही उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।"
Thank you 🙏 Truly happy and excited to be a part of #KGF as #Adheera@TheNameIsYash #KGFChapter2 https://t.co/65WazgXaS7
फिल्म 'केजीएफ 2' दिसंबर में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ रवीना टंडन भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं।