छग के संजय सेमीफाइनल में
आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस टूर्नामेंटका आयोजन किया जा रहा है
रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 20 मार्च से 24 मार्च तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया वेटेरन टेनिस टूर्नामेंट 35+, 45+, 55+, का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता की प्राइज मनी 1.5 लाख रुपए है। इस प्रतियोगिता को समापन करने हेतु प्रबीन कुमार नायक ओडिशा आयटा व्हाइट बैज रेफरी, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है। टूर्नामेंट डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है।
प्रतियोगिता के आज के परिणाम में 35+ सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में अर्जुन चितले (महाराष्ट्र) ने अविनाश कंवर (उत्तराखण्ड)1 को 6-0, 6-0 से, संतोष मालिक (ओडिशा) ने नेल्सन जतिन कुमार को 6-1, 6-1 से, सतीरथ पटनायक (ओडिशा) ने मनीष कुल्हारे (यूपी) को 6-3, 6-1 से, प्रशांत आचार्य (गुजरात) ने आशीष बर्लिया छग को 6-0, 6-1 से हराकरसेमि फाइनल में प्रवेश किया ।
45+ सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में आज खेले गए तीन घण्टे तक चले मैराथन क्वार्टर फाइनल में छग के संजय शुक्ला ने छग के ही थॉमस फिलिप को अत्यंत संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एसबी शर्मा (छग) ने योगेश कोहली (हरियाणा)1 को 6-4, 6-3 से, राजेश पाटिल ने तरशिस मेरिल को 6-2, 6-3 से, एवं आशीष मालपानी (टीएन) ने सुनील जैन को 6-2, 6-3 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया।
55+ सिंगल्स सेमि फाइनल में ए संजय कुमार (केरल) ने लारेंस सेंटियागो को 6-2, 6-1 से, अमरजीत सिंह चड्ढा ने नरेश खत्री (उत्तराखण्ड) को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 35+ डबल्स क्वार्टर फाइनल में अर्जुन चितले एवं सुरज कुमार साहू ने अनिल कुमार एवं लक्ष्मी पति (आन्ध्रदेश) को 6-2,6-1 से, नेल्सन जतिन कुमार एवं सूर्यकान्त खण्डेलवाल ने रूपेंद्र चौहान एवं कोहिनूर को 6-2, 6-3 से, हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। 4 5+ डबल्स क्वार्टर फाइनल में विद्यासागर एवम श्रीनिवास राजू (आन्ध्रपदेश) ने दीपक कवर एवम संजय शुक्ल को 6-4, 6-4 से, सुमित खोटे एवं जीके पांडा (छग) ने विक्रम सिसोदिया एवं प्रदीप मथानी को 6-3, 2-6, 10-8 से, केके मांडलेकर एवं राजेश पाटिल ने जॉन मथाई एवं थॉमस फिलिप को 6-2, 6-3 से, हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया।