सानिया-शोएब के घर में जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान

  भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी;

Update: 2018-04-24 12:00 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी । सानिया मिर्जा ने अपने प्रेग्नेंट होने वाली बात बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर की । 

सानिया ने जो तस्वीर शेयर की है उसके साथ लिखा है- बेबी मिर्जा-मलिक

#BabyMirzaMalik 👶🏽❤️ pic.twitter.com/RTYpqok1Vl

— Sania Mirza (@MirzaSania) April 23, 2018


 


आपको बता दें कि भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी ये दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।  इस कपल का ये पहला बच्चा होगा। 


 

सानिया और शोएब की शादी पर लोगों ने उगंली तो बहुत उठाई थी लेकिन इस कपल ने कभी लोगों की परवाह नहीं की दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और अकसर सबके सामने अपने प्‍यार का इजहार भी करते रहते हैं।

 

15 नवंबर 1986 को मुंबई में पैदा हुई सानिया मिर्जा ने जीवन में अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन कभी हार न मानने वाली सानिया निरंतर टेनिस की दुनिया में नाम और शोहरत कमाती रहीं. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया गया.


 

Tags:    

Similar News