उत्तराखंड: आस्था और भक्ति का संगम जगन्नाथ रथ यात्रा
उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 19वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में आज आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला;
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 19वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में आज आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।
परेड ग्राउंड से पारंपरिक रीति के साथ जोश और उत्साह से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए। नगर संकीर्तन के साथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से शुरू होकर गांधी पार्क, पलटन बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट, गांधी रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड होते हुए रोडवेज वर्कशॉप के सामने स्थित राधाकृष्ण वेडिंग प्वाइंट पर समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्थित रखने के लिये विभिन्न स्थानों पर वाहनों के मार्ग परिवर्तित किये गए।
रथ यात्रा में शामिल भक्तजन कृष्ण, बलभद्र, के प्रतिमा के सामने शीश झुकाकर पुष्प अर्पित करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
रथ खींचने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति विष्णु विहार की ओर से आयोजित इस यात्रा का जगह-जगह पर भक्तों ने स्वागत किया। डांडिया नृत्य और 56 भोग के साथ ही भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।