संदीप, सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई
भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी और सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
By : एजेंसी
Update: 2019-11-09 15:56 GMT
दुबई । भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी और सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। संदीप और सुमित ने यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भालाफेंक स्पर्धा में एफ-64 श्रेणी में शीर्ष दो स्थान पर रहकर टोक्यो पैरालंपिक के लिए अपनी जगह पक्की की।
संदीप ने जहां एफ-64 श्रेणी में अपना रिकॉर्ड बेहतरी करते हुए 65.80 मीटर का थ्रो किया तो वहीं सुमित ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 62.88 मीटर का थ्रो किया।
सुमित ने इस साल अगस्त में पेरिस में एफ64 वर्ग में 61.32 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
दोनों एथलीटों ने इस साल जून में ग्रोसेटो पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था।