समीक्षा गुप्ता ने मानी भूल, पिछले चुनाव में निर्दलीय लड़ने की बताई यह वजह
जब देशबन्धु ने पूछा कि पार्टी ने तो 2018 में पिछले चुनाव के समय नारायण सिंह कुशवाह को टिकिट देकर आपको काम करने की जिम्मेदारी दी थी तो उन्होंने कहा...;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-06-10 10:15 GMT
ग्वालियर: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में जबरदस्त घमासान है। विधानसभा 17 ग्वालियर दक्षिण से तीन बार के विधायक भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने 2018 में अपनी हार का ठीकरा समीक्षा गुप्ता के सर फोड़ा है। इसको लेकर देशबन्धु ने समीक्षा गुप्ता से चर्चा की। समीक्षा गुप्ता ने नारायण सिंह कुशवाह पर कुछ टिप्पणी न करते हुए। नारायण सिंह को अपना आदरणीय बताया। और खुद के चुनाव लडने को अपना गुस्सा बताया।
जब समीक्षा गुप्ता से पूछा गया कि पार्टी जिसको भी टिकिट देगी सब पार्टी के लिए काम करेंगे। मै पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, मै ईमानदारी के साथ वह निभाती हूं। जब देशबन्धु ने पूछा कि पार्टी ने तो 2018 में पिछले चुनाव के समय नारायण सिंह कुशवाह को टिकिट देकर आपको काम करने की जिम्मेदारी दी थी तो उन्होंने कहा , "मै निश्चित तौर पर वह चुनाव लड़ी थी। वह मेरा गुस्सा था। हमारे पार्टी के वरिष्ठ भी कहते हैं कि छोटो से गलती होती है और बड़े उसे माफ करते हैं। पार्टी ने मुझे उस गलती के लिए माफ किया है और हम पार्टी के लिए काम करेंगे। यदि पार्टी टिकिट नहीं भी देती है तो पार्टी के लिए काम करेंगे।"