मुठभेड़ में सम्भल पुलिस ने किया 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की सम्भल जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धनारी इलाके से दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-12-24 23:59 GMT

सम्भल। उत्तर प्रदेश की सम्भल जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धनारी इलाके से दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने धनारी इलाके के सिंहपुर सानी गांव के बस अड्डे के पास से 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सईद को गिरफ्तार किया गया।

उसके खिलाफ चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, अपहरण आदि के 15 अभियोग पंजीकृत है । यह बदमाश असमौली थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। यह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनामी घोषित है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा धनारी पुलिस ने सूचना के आधार पर गस्त के दौरान सुबह धनारी-खलीलपुर मार्ग पर ग्राम खलीलपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया । इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें कांस्टेबिल विनीत कुमार घायल हो गया।

पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पप्पू घायल हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी बदमाश भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार बदमाश कीतरपुर का रहने वाला है । इसकेविरूद्ध चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 12 अभियोग पंजीकृत हैं । यह धनारी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित था।

Full View

Tags:    

Similar News