बिहार में अपराधियों ने राजद नेता को गोली मारी

समस्तीपुर ! बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता संदीप राय को गोली मार दी,

Update: 2017-01-20 21:29 GMT

समस्तीपुर !   बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता संदीप राय को गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। मुसरीघरारी के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि राजद नेता और रुपौली पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव राय प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी रुपौली चौक के पास पहले से घात लगाए चार-पांच अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में राय बुरी तरह घायल हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि घायल अवस्था में राजद नेता को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला राजनीतिक रंजिश का लगता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घायल राजीव राजद के सरायरंजन प्रखंड के अध्यक्ष हैं।

Tags:    

Similar News