अदालत का फैसला सुनते ही मायूस हुए सलमान, बहनों ने दी दिलासा

फिल्म अभिनेता सलमान खान बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत का फैसला सुनते ही मायूस हो गये;

Update: 2018-04-05 13:53 GMT

जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत का फैसला सुनते ही मायूस हो गये।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने अदालत में पहुचते ही जब मुस्करा कर सभी आरोपियों के अभिवादन का जवाब दिया तो लगा कि उन्हें राहत मिलेगी लेकिन अदालत द्वारा सलमान को दोषी करार देते और अन्य सभी सह आरोपियों सेफ अली खान , दुष्यंत , सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को बरी करने का फैसला सुनते ही सलमान मायूस हो गये ।

अदालत का फैसला सुनते ही वहां मौजूद सलमान की दोनों बहनें अर्पिता ,अलवीरा रोने लगी । दोनों बहनों को रोता देखकर सलमान भी अपने आपको असहज महसूस करने लगे।

फैसला सुनने के बाद सभी सह आरोपियों ने अपने को इस प्रकरण से बरी पाकर जहां सुकून महसुस किया वही सलमान को दोषी ठहराने पर थोडा मायूस भी हुये। सभी सह आरोपी फैसला सुनने के बाद अदालत से बाहर आये और वहां से चले गये।


 

Tags:    

Similar News