सलमान ने इंशाअल्लाह के बंद होने पर दिया बयान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्म इंशाअल्लाह के बंद होने पर बयान दिया है।;

Update: 2019-09-24 15:49 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्म इंशाअल्लाह के बंद होने पर बयान दिया है।

बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली, सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बनाने वाले थे लेकिन यह फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह फिल्म बनने से पहले ही बंद कैसे हो गई क्योंकि भंसाली ने इसकी शूटिंग की पूरी तैयारी भी कर ली थी।

सलमान का कहना है कि अभी भी उनके और भंसाली के रिश्ते पहले की तरह बहुत अच्छे हैं। भंसाली के साथ भविष्य में काम किए जाने के बारे में सलमान ने कहा, ‘संजय मेरे बेहद प्रिय मित्र हैं और हमेशा रहेंगे। इंशाअल्लाह का मतलब होता है अल्लाह की मर्जी। मुझे लगता है कि अभी इस फिल्म के बनने में अल्लाह की मर्जी ही नहीं थी।’

सलमान खान ने भंसाली के साथ ‘खामोशी द म्यूजिकल’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में गेस्ट अपीयरेंस भी दी थी जो रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म थी।

Full View

Tags:    

Similar News