घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट
उपयोगी वाहनों और कारों की बिक्री घटने से अगस्त में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.46 प्रतिशत गिरकर 2,87,186 इकाई पर आ गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 11:55 GMT
नयी दिल्ली । उपयोगी वाहनों और कारों की बिक्री घटने से अगस्त में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.46 प्रतिशत गिरकर 2,87,186 इकाई पर आ गयी।
कारों की बिक्री 1.03 फीसदी कम रही और कुल 1,96,847 कारें बिकीं। उपयोगी वाहनों की बिक्री 7.11 प्रतिशत घटकर 73,073 इकाई रही।
दुपहिया वाहनों का बाजार भी कमजोर रहा। इनकी बिक्री 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,94,6811 इकाई रही।