बुलंदशहर के पहासू से पकड़ा गया दिल्ली में साक्षी मर्डर का हत्यारोपी
बुलंदशहर एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी साहिल बुलंदशहर के पहासू के गांव अटेरना में अपनी बुआ के यहाँ आकर छुपा था;
बुलंदशहर। बुलंदशहर एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी साहिल बुलंदशहर के पहासू के गांव अटेरना में अपनी बुआ के यहाँ आकर छुपा था, जहां से बीते कल दिल्ली पुलिस साहिल को गिरफ्तार करके ले गई थी, आज दिल्ली पुलिस ने जब थाने में आमद कराई तब जाकर पता लगा कि पहासू से दिल्ली पुलिस साहिल को गिरफ्तार करके ले गई थी।
आपको बता दे की राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले लड़के की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जिसे यूपी के जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव अटेरना से दिल्ली पुलिस अरेस्ट कर लिया है. इस मर्डर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी नाम की नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले लड़के का नाम साहिल है. जिसे दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इसी बात से वो इतना भड़का कि लड़की पर चाकू और पत्थर से करीब 40 वार किए गए. हैरानी वाली बात ये है कि साहिल गली में लड़की को चाकू से गोद रहा था, मगर कोई भी बीच-बचाव करने नहीं आया. इसी का फायदा उठाकर वो वारदात को अंजाम देकर भाग गया था।