साक्षी और पूजा को ट्रायल में मिली पटखनी

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टोक्यो में भारत की पदक उम्मीद मानी जा रहीं महिला पहलवान साक्षी मलिक को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये हो रहे ट्रायल;

Update: 2020-01-04 17:52 GMT

लखनऊ। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टोक्यो में भारत की पदक उम्मीद मानी जा रहीं महिला पहलवान साक्षी मलिक को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये हो रहे ट्रायल में आज दो बार की विश्व कैडेट चैंपियन सोनम मलिक के हाथों 62 किग्रा वर्ग में शिकस्त झेलनी पड़ी।

साक्षी को सोनम मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा भार वर्ग में पराजित किया जबकि 57 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पूजा ढांडा को अंशु मलिक ने उलटफेर का शिकार बनाया और एशियाई कुश्ती के लिये भारतीय कुश्ती दल का हिस्सा बन गयीं।

पहले राउंड में दो बड़ी पहलवानों के खिलाफ सोनम और अंशु ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। दूसरे राउंड में सोनम ने 4-6 से पिछड़ने के बाद मजबूती से वापसी की और आखिरी दो सेकंड में लगातार चार अंक जीतकर 10-10 के स्कोर के बाद आखिरी अंक के साथ जीत अपने नाम कर ली। फाइनल राउंड में सोनम ने राधिका के खिलाफ 4-1 की आसान जीत के साथ एशियन कुश्ती के लिये भारतीय दल में जगह पक्की कर ली।

57 किग्रा वर्ग के मुकाबले में अंशु ने पूजा और फिर फाइनल राउंड में मानसी को हराया। अन्य पहलवानों में विनेश फोगाट ने 53 किग्रा, दिव्या काकरान ने 68 किग्रा, निर्मला देवी ने 50 किग्रा और किरन गोदारा ने अपने 76 किग्रा वर्ग में जीत दर्ज की है।

ये सभी विजेता 15-18 जनवरी तक रोम में होने वाले पहले रैंकिंग सीरीज़ टूर्नामेंट में खेलेंगी और फिर नयी दिल्ली में 18-23 फरवरी तक नयी दिल्ली में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में उतरेंगी। यदि ये पहलवान दोनों टूर्नामेंटों में पदक जीतने में कामयाब रहती हैं तो इन्हें 27 और 29 फरवरी को शियान में होने वाले एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News