साहू दंपत्ति का हुआ सम्मान

ग्राम बेंद्रीडीह पांडादाह निवासी उमराव दास साहू एवं कुंतीबाई साहू ने मानव कल्याण के लिए मरणोपरांत अपना पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दान देने का निर्णय गत् दो वर्षों से लिया;

Update: 2018-10-11 17:40 GMT

राजनांदगांव। ग्राम बेंद्रीडीह पांडादाह निवासी उमराव दास साहू एवं कुंतीबाई साहू ने मानव कल्याण के लिए मरणोपरांत अपना पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दान देने का निर्णय गत् दो वर्षों से लिया है।

उक्त जानकारी देते टीकेन्द्र साहू ने बताया कि तहसील साहू संघ डोंगरगांव के प्रमुख सलाहकार पुनारद दास साहू द्वारा पेंशनर्स एसोशिएशन की गत् 8 अक्टूबर को आयोजित बैठक में प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी, जिलाध्यक्ष डीएन साहू, महामंत्री एसआर केहरी, कोषाध्यक्ष सीआर साहू व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में उमराव दास एवं उनकी पत्नी कुंतीबाई का सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री साहू के पुत्र सतेन्द्र साहू, टिकेन्द्र साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News